उत्तराखंडकुमाऊं

बरसाती नाले में बही कार, कार में मौजूद दंपत्ति की कैसे बची जान ।

ख़बर शेयर करें

कालादूँगी-नैनीताल जनपद के कालादूँगी इलाके में स्थित मेथी शाह बरसाती नाले में शुक्रवार को एक कार कागज़ की नाव की तरह बह गयी।कार में मौजूद दम्पत्ति को स्थानीय लोगो ने समय रहते रेस्क्यू कर जान बचा ली जिस कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

बरसाती नाले में बहती कार


बरसात के मौसम में पहाड़ो लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।जिस कारण नदी,नाले उफान पर है।लेकिन कुछ लोग अपने गंतव्यों तक जाने की जल्दी में इन नदी ,नालो को पार करने की हिमाक़त कर बैठते है,और अपनी जान को जोखिम में डाल देते है।इसकी बानगी शुक्रवार को कालाढूंगी के मैथीशाह बरसाती नाले में देखने को मिली जब रामनगर की ओर से आ रहे पति पत्नी अपनी नीली रंग की बैगेनार कार से हल्द्वानी जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

कालादूँगी में पड़ने वाला मैथिशाह बरसाती नाला उफान पर था।नाले ने वाहनों की रफ्तार रोक रखी थी नाले के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारे लग रखी थी।बावजूद इसके कार सवार दम्पत्ति ने हल्द्वानी जाने की जल्दी में कार को नाले में उतार दिया और नाला पार करने की कोशिश करने लगा।जैसे ही कार बरसाती नाले के तेज़ बहाव में पहुँची तो कार बहने लगी।बरसाती नाले की तेज़ धारा कार को एक किलोमीटर तक बहा कर अपने साथ ले गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली
रेस्क्यू करते ग्रामीण

कार में मौजूद दम्पत्ति के कार बहती देख पसीने छूट गये।स्थानीय लोगो ने बामुश्किल कार में बैठे दम्पत्ति जोड़े का रेस्क्यू किया और दोनों की जान बचा ली।जब तक पुलिस पहुँची तब तक दोनों को कार से स्थानीय लोगो ने बाहर निकाल लिया था।इस हादसे में पति पत्नी को मामूली चोटे आयी।गनीमत रही कि दोनों की जान बच गयी।बताया जा रहा है कि दम्पत्ति परिवार रामनगर का रहने वाला है।