उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनापिथौरागढ़

नदी में पुत्र को बहता देख पिता ने बचाने के लिए लगाई छलांग दोनो डूबे पुलिस की रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी नही चल सका दोनो का पता

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़(उत्तराखंड):शुक्रवार को काली नदी किनारे बकरी चराने गए पिता,पुत्र नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गए सूचना मिलते ही झूलाघाट पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। फिलहाल दोनों का कोई पता नहीं लग सका है।घटना नेपाल सीमा से लगे झूलाघाट काली नदी की है।

फाइल फोटो पिता पुत्र

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष चंद्र (45 वर्ष) निवासी पुराना बाजार अपने 8 साल के बेटे तनुज चंद को साथ लेकर घोपट्या शमशान घाट के पास काली नदी किनारे बकरी चराने गए थे।इसी दौरान तनुज को पानी की प्यास लगी तो वह काली नदी किनारे पानी पीने चला गया।इसी बीच तनुज का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा।जब पिता संतोष ने अपने बेटे को डूबते हुए देखा तो उसे बचाने के लिए उसने भी काली नदी में छलांग लगा दी।वह भी नदी की जलधारा में बहता चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने देहरादून में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तराखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विदेश सम्पर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

पिता पुत्र के डूबने की सूचना मिलने पर पहुंची झूलघाट पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया दोनो की तलाश शुरू कि परन्तु दोनो ही नही मिल सके अभी भी दोनो की तलाश में पुलिस जुटी है।वहीं वहां मौजूद लोगो का कहना है कि पिता,पुत्र दोनो ही नदी के तेज बहाव में आकर डूब गए।इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगो में शौक की लहर है।