उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालचमोलीदेहरादूनपौड़ी गढ़वाल

उत्तराखण्ड के गढ़वाल मे बारिश का कहर लोगो पर आफ़त बनके बरसी बारिश कई घर ज़मिदोज तो बहुत से गाँवो का सम्पर्क हुआ कट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड:आसमान से बारिश के रूप मे बरस रही आफ़त ने उत्तराखंड के पर्वतीय व मैदानी इलाको को हिला कर रख दिया है।नदी नालो ने अपना रौद्र रूप अपना रखा है।इसी कड़ी मे गत रात्रि अतिवृष्टि के कारण उत्तरकाशी जिले के तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची अन्तर्गत पावर नदी के दूसरी ओर जहाँ दुचाणु ग्रामवासियों के खेती आदि कार्यों हेतु बनाये गये गौशाला एवं घर के पास जालू खड्ड में पानी बढ़ने के कारण एक महिला बह गयी।वहीँ भवन,गौशाला और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये।

जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी से प्राप्त सूचना के अनुसार गत रात्रि अतिवृष्टि के कारण तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची अन्तर्गत पावर नदी के दूसरी ओर जहाँ दुचाणु गाँव एक महिला भूमि देवी(55वर्ष)पत्नी मदन सिंह, निवासी दुचाणु की नाले में बहने की सूचना के साथ ही गाँव मे स्थित03 घर व 02 गौशालाओ क्षतिग्रस्त होने व गौशालाओ मौजूद पाँच गाय व ग्यारह बकरियों की मरने की खबर प्राप्त हुई।भारी बारिश से पैदल रास्तो पर पड़ने वाली पुलियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना मिलते ही एस.डी.आर.एफ. त्यूनी व मोरी पुलिस, तहसीदार मोरी एवं राजस्व विभाग की टीम को को घटना स्थल हेतु रवाना हुए।घटना स्थल पर पहुँच कर टीम द्वारा राहत बचाव कार्य शुरु किया गया।टीम द्वारा सेटेलाइट फोन से जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने मौके पर मौजूद दल से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों को पूरी क्षमता एवं तत्परता से संचालित किया जाये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार मोरी को क्षति का अविलंब आकलन कर प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून:भारी बारिश ने देहरादून मे भी कहर बरपाया है,भारी बारिश के चलते नदी नाले अपना रौद्र रूप अपनाये हुए हैं।आज सुबह मालदेवता से सटे कुमाल्डा क्षेत्र में दून डिफेंस एकेडमी का पांच मंजिला भवन भर भरा कर गिर गया।गनीमत रही की इस भवन को पुलिस द्वारा एक दिन पहले ही खाली करा लिया गया था।नही तो बहुत बड़ी जनहानि हो सकती थी।वही इसी इलाके के रिज़ोर्ट मे नदी का पानी घुसने से रिज़ोर्ट जलमग्न हो गया।

पाँच मंजिला भवन नदी मे समाया।

ऋषिकेश:भारी बारिश के कारण गंगा नदी जल स्तर काफी बढ़ गया ऋषिकेश के नजदीक रामझूला के परमार्थ निकेतन घाट में गंगा नदी में लगाई भगवान शिव की मूर्ति आधी पानी मे डूब गयी।ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की शिवपुरी रेलवे टनल के भीतर बारिश का पानी भरने से 100 से ज्यादा मजदूर फंस गये।सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने सभी फँसे मजदूरों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

पौड़ी गढ़वाल:पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के जोग्याणा गाँव के निकट रविवार की रात को भूस्खलन हो जाने के कारण मलवे मे नाइट पैराडाइज कैंप क्षेत्र ध्वस्त हो गया।एक कैम्प मे हरियाणा के एक ही परिवार के पाँच लोग दब गये।एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर एक आठ साल की बच्ची को बचा लिया।जबकि देर शाम एक शव बरामद हुआ है।चार लोगो को अभी भी मलवे मे तलाशा जा रहा है।

चमोली:रविवार रात तकरीबन 10 बजे सोल क्षेत्र मे बादल फटने से प्राणमती नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने से थराली गाँव मे काफी ज्यादा नुकसान देखने को मिला है। भूस्खलन से मकानों मे मलवा भर गया है मकान क्षतिग्रस्त हो गये।

थराली गाँव को जोड़ने वाला मोटरपुल प्राणमती नदी के तेज बहाव मे बह गया जिससे थराली और सूना गाँव का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह कट गया।प्राणमती नदी के सैलाब मे एक आल्टो कार बह गई वहीं मलबे की चपेट मे एक अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।इसके अलावा भी कई गाँव नदी नालो और भूस्खलन की चपेट मे आ गये।लोगो के मवेशी भीषण बारिश के सैलाब मे बह गये।