उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

उफनाये बरसाती नाले में कार चालक को नाला पार करने का दु:साहस पड़ा भारी बह गई कार

ख़बर शेयर करें

पौड़ी गढ़वाल(उत्तराखंड):कोटद्वार में बारिश के कारण उफनाए बरसाती नाले में मंगलवार को एक कार बह गई।हालाकि कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचा ली परन्तु कार पानी के तेज बहाव में कागज़ की नाव की तरह हिचकोले खाते हुए बहती चली गई।

देखिए वीडियो

बता दे कि मानसून सीजन में लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के नदियां,बरसाती नाले उफान पर है।प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हालात बहुत ही नाज़ुक है।भूस्खलन और नदियों का पानी घरों में घुस आने से काफी नुकसान हुआ है और न जाने आगे कितना होने वाला है।अब तक प्रदेश में 75 से अधिक लोगो की जाने दैवीय आपदा में जा चुकी हैं।बावजूद इसके लोग कुदरत के इस कहर से बचने की बजाये लोग अपनी जिंदीगियां खतरे में डाल रहे है। और कुदरत से टक्कर लेने का प्रयास कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों और नीतियों की तारीफ करते शाबाशी दी।

ऐसा ही एक मामला पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से सामने आया है।देर रात से हो रही बारिश के चलते कोटद्वार का सिक्कड़ी बरसाती नाला मंगलवार की सुबह उफान पर आ गया।बरसाती नाले की तेज बहती धारा को नज़र अंदाज़ करके एक कार चालक ने नाला पार करने के चक्कर में कार को नाले में उतार दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहित

जैसे ही कार नाले की तेज धारा में पहुंची कार बहने लगी।खतरा भांप कर कार चालक ने कार से कूद मार दी और अपनी जान बचा ली।हालाकि कार में उसकेअलावा और कोई मौजूद नहीं था।कार बहती हुई बरसाती नाले के रपटे से उतर कर नीचे की ओर बहती चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव - 2025 में केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा।

बहरहाल लोगो को थोड़ा धैर्य से काम लेना चाहिए थोड़ा सा इंतजार करने से जानमाल के नुकसान से बचना अच्छा है।