ऋषिकेश।छिद्रवाला ग्राम सभा के अंतर्गत नवाबवाला इलाके में दिनदहाड़े गुलदार की दस्तक से हड़कम्प मच गया।गुलदार को गाँव मे देखने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शोरगुल कर गुलदार को जंगल की ओर खदेड़ दिया।
उत्तराखण्ड में चारो तरफ गुलदार के नाम की धमक मची हुई है।पहाड़ी इलाको से लेकर मैदानी इलाकों में कहीं न कही गुलदार का हमला या गुलदार के देखे जाने से दहशत की खबरे आ रही है।इसी क्रम में नवाबवाला में शनिवार को दिनदहाड़े गुलदार दिखाई देने से हड़कम मच गया।गुलदार को भगाने के लिए जान का खतरा मोल लेते हुए हल्ला गुल्ला कर गुलदार को जंगल मे खदेड़ने कामयाब हो गये परन्तु खतरा अभी टला नही है।गुलदार की वापसी कभी भी किसी समय गाँव मे हो सकती है।जिससे ग्रामीणों को सतर्क रहने की आवश्यकता है खास तौर से छोटे बच्चों का विशेष ध्यान देना ज़रूरी है।
आपको बता दें नवाबवाला इलाके में राजा जी टाइगर रिजर्व जनकल का इलाका लगता है।ऐसे में वन्य जीवों की आमद यहाँ पर कभी गुलदार तो कभी हाथी कभी अन्य जानवर यहाँ पर आते रहते हैं।फसलों को भी रौंद कर चले जाते हैं।
वहीँ इस हफ्ते बापू ग्राम, 20 बीघा, श्यामपुर, नेपाली फार्म, रायवाला, मीरा नगर, खदरी इलाके में गुलदार को देखा गया है।वन विभाग को देखना होगा, वन्य जीव को भी खतरा न हो और आम ब्यक्ति की भी सुरक्षा जरुरी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें