उत्तराखंडगढ़वालटिहरी गढ़वालदुर्घटनादेहरादूनपौड़ी गढ़वाल

उत्तराखण्ड में तीन अलग अलग सड़क हादसों में एक दर्जन लोग गंभीर घायल एक मौत।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड।राज्य में लगातार सड़क दुर्घटनाये हो रही है।जिसके चलते कई लोग अपनी जाने गवाँ चुके है तो बहुत से लोग गंभीर घायल हुए है।ताज़ा मामला में देर रात दो ओर आज सुबह एक समेत तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाये हुई है।इन सड़क दुर्घटनाओं में एक दर्जन लोग घायल और एक मौत हुई है।

देखिये वीडियो पौड़ी सड़क दुर्घटना।


पौड़ी।जनपद के थापली-अणेथ मोटर मार्ग पर एक टेक्सी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।इस हादसे में वाहन चालक की मौत और चार गम्भीर रूप से घायल हो गये।सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने लोगो की सहायता से घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुँचाया।
घटना बीते शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है।बताया जा रहा है कि एक टैक्सी अर्टिगा कार जिसमे चालक समेत पाँच लोग सवार थे।थापली-अणेथ मोटर मार्ग पर अणेथ मोड़ के निकट अचानक कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क पर सौ मीटर की दूरी तक पलटी खाते हुए दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगो की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर निजी वाहनों से उपचार के लिए निकट चिकित्सालय पहुँचाया गया।
हादसे में मृतक कार चालक का शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया है।यह जानकारी पौड़ी के थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं ने दी।
देहरादून।शुक्रवार की देर रात एक ओर सड़क दुर्घटना में एक वाहन क्षति ग्रस्त हो गया जिसमें सवार दो लोग घायल हो गये।एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि चकराता से सहिया मार्ग पर सेज गांव बैंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से मुख्य आरक्षी योगेंद्र भंडारी के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।
देखिये वीडियो।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन संख्या UK 16 CA 1685 एक पिकअप हैं । जो कि कोरवा से चकराता कि ओर आ रहा था। चकराता से सहिया मार्ग पर सेज गांव बैंड के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया l जिसमें 02 युवकों को गंभीर चोटे आई है ।एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल उक्त युवकों को रेस्क्यू कर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार दिया गया व उसके उपरांत उक्त 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

टिहरी।जनपद के कौडियाला क्षेत्र में एक बस दुर्घटना हुई है।जिसमे 6 यात्री घायल हुए है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच-58 कोडियाल के निकट एक बस का ब्रेक फैल हो गया जिस कारण बस साइड पहाड़ी से टकरा गई,जिसमे 6 यात्री घायल हो गये।घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया है।