उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

उत्तराखण्ड में कल होने वाली मतगणना को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने दिये यह निर्देश।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव की कल मतगणना होनी है।मतगणना को लेकर सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है।कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने सभी जिलों में पारदर्शिता से मतगणना कराने और सुबह समय से पहुँचने को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

बता दे कि कल 10 मार्च को होने वाली मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी।सबसे पहले बैलेट पेपरों की गिनती की जायेगी।उसके बाद ईवीएम से मतगणना प्रारम्भ होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग भी शुरू हो गई है।प्रवेश के लिए मीडिया को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्राधिकार पत्र जारी किए गए हैं। अधिकृत व्यक्तियों के अलावा किसी को भी मतगणना केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।वही कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि सभी जिलों में पारदर्शिता से मतगणना कराने को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर 5:30 बजे तक पहुंचना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

पर्यवेक्षक की मौजूदगी में आज मतगणना कार्मिकों का अंतिम चरण का रेंडमाइजेशन किया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों को निर्धारित विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर भेजा जाएगा। कमिश्नर ने बताया कि मतगणना के प्रत्येक चक्र सीट आरओ के स्तर से मीडिया के साथ ही ईसीआई की वेबसाइट और ईमेल पर भेजी जाएगी। साथ ही केंद्र पर लाउडस्पीकर से भी परिणाम की जानकारी दी जाएगी।