उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंगढ़वालचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपौड़ी गढ़वालहरिद्वार

उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश की जतायी संभावना कई जिलों में ऑरेन्ज अलर्ट किया जारी।

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड:मौसम विभाग ने प्रदेश में 2 दिनों का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल ,चम्पावत और उधमसिंह नगर जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखण्ड के कुमाऊँ क्षेत्र में 3 और 4 फरवरी को भारी बारिश होने के चेतावनी दी है।वही मौसम विभाग ने गढ़वाल क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया है।जिसके मद्देनज़र देहरादून,हरिद्वार,पौड़ी और टिहरी जिले में 3 फरवरी को बारिश होने की सम्भावनाये जतायी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग

मौसम विभाग के अनुसार तीन फरवरी को उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों सहित नैनीताल जनपद में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होेने तथा चार फरवरी को गर्जन के साथ ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

इस पर जनपद के जिलाधिकारी के निर्देशों पर प्रभारी अधिकारी ने इस अवधि में अतिवृष्टि से संभावित क्षति एवं मार्ग बाधित होने की भी संभावना जताते हुए जनपद के समस्त अधिकारियों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने और संसाधनों को भी अलर्ट पर रखने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित

 विशेषकर जनपद में पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर जिला आपदा परिचालन केंद्र को 05942-231178 व 231179 तथा टॉल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करने को कहा है।