देहरादून-उत्तराखण्ड में लगातार कोरोना वायरस लोगो की ज़िन्दगियों को छीन रहा है।जिस कारण राज्य में कोरोना से मौत का आँकड़ा बढ़ रहा है।स्वास्थ विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज 17 लोग कोरोना से जंग हार गये और मौत के गाल में समा गये।
वही आज 1069 नये संक्रमण के मामले सामने आये है।जिस कारण 43,720 राज्य में कोरोना का कुल आँकड़ा हो गया है।31,123 लोग स्वास्थ लाभ लेकर घर को जा चुके है ।वही मौत का प्रदेश में कुल आँकड़ा 529 हो गया है।जबकि 11,867 कोरोना मरीज़ों का उपचार अलग अलग चिकित्सालयों में चल रहा है।और 11,809 लोगो की कोरोना जाँच रिपोर्ट आना बाकी है।देखे अपने जिले का आँकड़ा अल्मोड़ा में 07,बागेश्वर में 21,चमोली में 58,चंपावत में 07, देहरादून में 318,हरिद्वार में 127,नैनीताल में 119, पौड़ी गढ़वाल में 48,पिथौरागढ़ में 21,रुद्रप्रयाग में 22,टिहरी गढ़वाल में 130,उधम सिंह नगर में 237 , और उत्तरकाशी में 53 मामले सामने आए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें