उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनादेहरादून

उत्तराखण्ड में आज कोरोना की रफ्तार में आयी कमी,878 सामने आये कोरोना के नये मामले।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ रही है | जहाँ कल 2 हज़ार से अधिक कोरोना के मामले सामने आये थे वही आज 878 मामले सामने आये है | हालाँकि कल की रिपोर्ट के मुताबिक़ आज की रिपोर्ट ज़रूर दिल को राहत देने वाली है |

रविवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किये गये हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमितों मरीज़ो की संख्या आज 878  आयी है |कुल मिलाकर कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में 40,963 हो गयी है |27,828 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट चुके है | अभी भी प्रदेश में 12,455 केस अभी भी एक्टिव है | रिकवरी रेट बढ़ कर 67.93 प्रतिशत हुआ है | जबकि राज्य में कोरोना से 13 लोगो की मौत हुई है |उत्तराखण्ड में कोरोना से मरने वालो का आँकड़ा 491 जा पहुँचा है | रविवार को जिलेवार कोरोना के हालात यह है | अल्मोड़ा में 17,बागेश्वर में दो चमोली में 14,चंपावत में 11,देहरादून में 408,हरिद्वार में 176,नैनीताल में 48,पौड़ी गढ़वाल में 55,पिथौरागढ़ में 130,रुद्रप्रयाग में 13,टिहरी गढ़वाल में 48,उधम सिंह नगर में 11 और उत्तरकाशी में 44 मामले सामने आए हैं |इसके अलावा 11,649 लोगो की जांच रिपोर्ट का आना अभी बाकी है |