उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

उत्तराखंड मे मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी 16 अगस्त तक कई जिलो मे रेड अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो मे भारी से भारी बारिश की सम्भावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।इसके चलते मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 16 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों के लिए भारी से बहुत भारी अलर्ट जारी किया।

यह भी पढ़ें 👉  भवानीपुर खुल्बे में करंट हादसा: 34 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया

वहीँ मौसम विभाग ने हरिद्वार जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी आत्महत्या कांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार और आरोपी गिरफ्तार।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।लोगो को सतर्क रहने के हिदायत दी गयी है।लोगो से कहा गया है कि वह सुरक्षित स्थानो पर चले जायें।इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रो मे यात्रा करने से बचने के लिए कहा गया है।पहाड़ी क्षेत्रो मे भूस्खलन की भी चेतावनी जारी की गयी है।