उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनानैनीताल

उत्तराखण्ड में अरविंद केजरीवाल के संपर्क में आये आप प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी करायी कोरोना जाँच।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में बीते सोमवार को आम आदमी पार्टी की रैली का आयोजन हुआ था ।जिसमे पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिरकत की थी।जिसके बाद दिल्ली वापस पहुँचने पर हुए टेस्ट में कोरोना संक्रमित हो गये।जिसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वयं को आइसोलेट व कोरोना जाँच कराना शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

केजरीवाल की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया।जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी।जिसके बाद पार्टी के जितने भी पदाधिकारिव कार्यकर्ता रैली के दौरान केजरीवाल के संपर्क में आये थे उनमें हड़कम्प मच गया और वह तुरंत कोरोना टेस्ट कराने में जुट गये।इसी क्रम में आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनगर पीरूमदारा निवासी शिशुपाल रावत ने राजकीय सँयुक्त चिकित्सालय में अपनी कोरोना जाँच करायी।उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल  के उत्तराखंड दौरे के दौरान देहरादून में आयोजित नव परिवर्तन सभा में वह उनके साथ थे।बताया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयीं हैं।