उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी में गंगोत्री गौमुख के पास बारिश होने से हिमखंड पिघलने के कारण नाला उफान पर आने दिल्ली के दो यात्री बहे प्रशासन की टीमें तलाश में जुटी

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

उत्तरकाशी।गंगोत्री गौमुख ट्रैक पर चिड़वासा के पास दो कावड़ यात्रियों की नाले में बहने की सूचना है।दोनो यात्री दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं।वन विभाग,पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें उक्त यात्रियों की तलाश में जुटी हैं।

गंगोत्री नेशनल पार्क क रेंज अधिकारी गंगोत्री ने सूचित किया है कि चीडबासा नाले के उद्गम स्थल पर आज हिमखण्ड टूटने व वर्षा के कारण चीडबासा नाले पर बनी अस्थाई पुलिया बह गई थी। इस पुलिया बहने के बाद नाले को पार करते समय दो यात्री मोनू पुत्र किशोरी लाल, साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 31 वर्ष तथा सूरज पुत्र महावीर साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 23 वर्ष बह गए। जबकि उनका तीसरा साथी विकास पुत्र सुरेश उम्र 21 वर्ष  सुरक्षित है, जो अभी गंगोत्री में है। विकास ने ही उक्त घटना की जानकारी पार्क के कनखू बैरियर पर दी थी। उसके द्वारा यह बताया गया कि पुलिया बहने के बाद वे नाले को पार कर रहे थे। जिस कारण नाले को पार करते समय यह घटना घटित हो गयी।सूचना के बाद वन विभाग,पुलिस और एसडीआरएफ की तीन बहे उक्त दोनों यात्रियों की तलाश में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दीक्षांत समारोह में की अध्यक्षता।

रेंज अधिकारी ने सूचित किया है कि चीडवासा व भोजवासा में आज कुल लगभग 36 यात्री हैं। जो कि सकुशल है। चीडवासा नाले में सर्च व रेस्क्यू का कार्य गतिमान है।चीड़वासा में पुलिया किनारे के पास पार्क प्रशासन ने गोमुख ट्रैक पर यात्रियों के आवागमन पर रोक लगा दी है,वहीं जिलाधिकारी ने गंगोत्री पार्क प्रशासन को सर्च और बचाव अभियान तेज लाने के लिए निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने किया सभी विभागों में बायोमैट्रिक को अनिवार्य।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी