उत्तरकाशीउत्तराखंडखेलगढ़वाल

उत्तरकाशी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज़ जिले के 1700 प्रतिभागी कर रहें है प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।आज से जिला मनेरा स्टेडियम उत्तरकाशी में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ का आगाज़ हो गया है।जिसमे जनपद के विभिन्न विकास खंडो के लगभग 1700 सौ प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।

बता दे कि जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का शनिवार से उत्तरकाशी के मनेरा स्टेडियम में शुभारंभ हो गया है।जिसका शुभारम्भ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया।गंगोत्री विधायक ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा दूर दराज क्षेत्रो से प्रतिभाओ को निकाल कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओ को पहले न्याय पंचायत स्तर पर फिर विकासखंड स्तर और अब जनपद स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।जिनका आज शुभारंभ हो गया है।

इस खेल महाकुंभ में 14 वर्ष ,17 वर्ष और 21 वर्ष आयु के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं और प्रतिभागियों में खेल महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह है।


वही खेल महाकुम्भ के आयोजक विजय प्रताप भंडारी ने  जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरकाशी जनपद के विभिन्न विकास खंडों से लगभग 1700 प्रतिभागी इस खेल महाकुंभ में हिस्सा ले रहे हैं।

जो प्रतिभागी खेल महाकुंभ में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने जाएंगे।आयोजन के प्रथम दिन जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये 600 सौ बालक बालिकायें अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।