उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालनैनीतालपर्यटनसमस्या

वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में ऑपरेशन मानसून के तहत किया गया फ्लैग मार्च और चलाया गया सघन चैकिंग अभियान

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बरसात के सीजन के चलते वन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत शुक्रवार को कॉर्बेट प्रशासन ने एक संयुक्त फ्लैग मार्च आयोजन कालागढ़ रेंज से किया गया।

कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को  कार्बेट टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर के निर्देशन और उप-निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व के मार्गदर्शन में कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं अमानगढ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ऑपरेशन मानसून के अन्तर्गत वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत एक संयुक्त फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस फ्लैग मार्च की ब्रीफिंग आकाश गंगवार प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा की गयी, फ्लैग मार्च का प्रारम्भ कालागढ़ रेंज से किया गया। जिसके अन्तर्गत कार्बेट टाइगर रिजर्व की दक्षिणी सीमा की सघन गश्त की गयी एवं दक्षिणी सीमा पर अवस्थित विविध ग्रामों यथा- मालौनी, कल्लूवाला, धारा, बहेडी, पतरामपुर, झुल्लू खत्ता में जनसम्पर्क अभियानों का आयोजन कर ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया। ग्रामीणों को मानव-वन्यजीव संघर्ष इत्यादि विषयों पर जानकारी दी गयी तथा वन एवं वन्यजीव संरक्षण में सहभागिता हेतु अपील की गयी। साथ ही क्षेत्र के अन्तर्गत विविध संवेदनशील स्थानों की श्वान दल(डॉग स्क्वायड) की सहायता से चैकिंग की गयी। फ्लैग मार्च का समापन ढेला रेंज में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

इस फ्लैग मार्च में आकाश गंगवार प्रशिक्षु भा०व० से० अधिकारी, डॉ० शालिनी जोशी उप-प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ,नन्दकिशोर रूवाली वन-क्षेत्राधिकारी झिरना रेंज,खुशबू उपाध्याय वन क्षेत्राधिकारी अमानगढ टाइगर रिजर्व व अन्य 40 सदस्यीय स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

गौरतलब है कि मानसून सत्र के चलते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियां सैलानियों की सुरक्षा के लिहाज़ से बंद कर दी जाती। ऐसे में वन और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में हर वर्ष की भांति ऑपरेशन मानसून चलाया जाता।जिसमे समस्त वनकर्मी और अधिकारी वन और वन्यजीवों को शिकारियों और लकड़ी माफियाओं से बचाने के लिए लम्बी दूरी की गश्त,हाथी गश्त,ड्रोन और डॉग स्क्वायडव अन्य संसाधनों का सहारा लेकर जंगल की निगरानी की जाती है।