रामनगर:निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल ने अपने समर्थकों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से हल्द्वानी में मुलाकात की उन्होंने सीओ द्वारा उनके साथ कि गयी अभद्रता की शिकायत के साथ ही निष्पक्ष जाँच व सीओ के तबादले की माँग की है।
प्रत्याशी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि रामनगर पुलिस की कार्यप्रणाली के कारण रामनगर में नशे के सौदागर हावी हैं और क्षेत्र में हर तरह के नशे का प्रभाव बढ़ रहा है और रामनगर पुलिस नशे पर प्रभावी नियंत्रण में पूरी तरह फेल है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्दलीय प्रत्याशी के साथ आए शिष्टमंडल से चली लंबी वार्ता के बाद उनके विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर की निष्पक्ष जांच के लिए मामले की विवेचना तत्काल प्रभाव से एसपी क्राइम हल्द्वानी डॉ जगदीश चंद्र के पास हल्द्वानी स्थानांतरित कर दी। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा रामनगर पुलिस के खिलाफ दी गई तहरीर की पत्रावली भी अग्रिम कार्यवाही के लिए अपने पास तलब कर ली है।साथ ही वर्तमान में आचार संहिता और चुनाव आयोग के नियंत्रण के कारण क्षेत्राधिकारी रामनगर के स्थानांतरण के संबंध में 10 मार्च के बाद विचार करने का आश्वासन दिया।निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर रामनगर क्षेत्र में नशे के नियंत्रण के लिए एसएसपी ने एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र को तत्काल प्रभाव से रामनगर में कैम्प करने के निर्देश दिए और साथ ही एसओजी की टीम को भी रामनगर में नशा नियंत्रण के नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता माशीवाल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने वालों में संजय मेहता, सुरेंद्र शाह, गगन शर्मा, दीपक सिंह बिष्ट, रजत शर्मा, दुष्यंत मैनाली आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें