उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

राज्य आंदोलनकारियों का 28 दिसम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने का आह्वान पढ़े यह है बड़ी वजह।

ख़बर शेयर करें


रामनगर-राज्य आंदोलनकारियों के चिह्निनीकरण प्रक्रिया में आंदोलनकारियों को आ रही दिक्कतों का समाधान करने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारी 28 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे।
राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के चिह्निनीकरण को लेकर जो मानक तय किए हैं, स्थानीय थाना,कोतवाली,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रजिस्टर, दस्तावेज उपलब्ध नहीं है जबकि चिह्निनीकरण के लिए थाने या इंटेलिजेंस की रिपोर्ट,दस्तावेज को आधार बनाया गया है लेकिन थाना ,कोतवाली , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के इंटेलिजेंस कार्यालय में तत्कालीन वर्ष 1994 से लेकर 97 के रजिस्टर दस्तावेज उपलब्ध नहीं है ।इस संबंध में बताया जा रहा है कि उस समय के दस्तावेजों को नष्ट कर दिया गया है, दूसरी तरफ इन्ही दस्तावेजों के आधार पर चिह्निनीकरण होना है ,जब दस्तावेज ही उपलब्ध नहीं है फिर उनका सत्यापन कैसे होगा। राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने बताया कि इस संबंध में जनपद नैनीताल के नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं ,भीमताल सहित जनपद के राज्य आंदोलनकारियों से संपर्क कर 28 दिसंबर को जिलाधिकारी नैनीताल कार्यालय में आयोजित धरने में पहुंचने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।