उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनराजनीति

केदारनाथ विधान सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा से ही हरक सिंह रावत का विरोध भाजपाइयों ने करना किया शुरू।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-भाजपा के नेता व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का केदारनाथ सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा से ही वहाँ के भाजपाई कार्यकर्ताओ ने विरोध करना शुरू कर दिया है।O


भाजपा मुख्यालय में जारी बैठकों के बीच पहुंची पूर्व विधायक व अब भाजपा में आ चुकी शेला रानी रावत व अनूप सेमवाल जिला महामंत्री रुद्रप्रयाग समेतजय वर्धन कांडपाल अधिवक्ता केदारनाथ छात्र संघ ने मीडिया से बातचीत में दो टूक अपना विरोध दर्ज कराया है।स्थानीय कार्यकर्ताओ के मुताबिक बड़े नेता अपने हिसाब से हर सीट पर मौका तलाश रहे है। ऐसे में स्थानीय कार्यकर्ता कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 को सराहा गया।

गौरतलब है कि हरक सिंह रावत के केदारनाथ विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओ को सकते में डाल दिया है।राजनीति गलियारों में चर्चा यह भी है कि भाजपा आलाकमान ने केदारनाथ सीट के लिए हरक को हरी झंडी दिखायी जा चुकी है।बस घोषणा होनी बाक़ी है।टिकिट घोषणा से पहले ही स्थानीय भाजपाइयों ने हरक का विरोध करना शुरू कर दिया है।स्थानीय कार्यकर्ताओ का विरोध टिकिट सलेक्शन पर हरक पर कितना फर्क डालेगा यह टिकिट की घोषणा के बाद ही पता चलेगा।