उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

यहां पर दोपहर 12 बजे ही हो गया रावण दहन यह देख लोग हुए हैरान पढ़े पूरी खबर….

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

देहरादून(उत्तराखंड):प्रदेश की राजधानी दून में दोपहर 12 बजे ही रावण दहन हो गया।यह देख वहां मोजूद लोग हैरान हो गए और एक दूसरे को सवालियां निगाहों से देखते हुए वेवक्त रावण जलने के वजह तलाशते नजर आए।तब तक रावण का पुतला जल चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमारा उदेश्य होना चाहिए- मुख्यमंत्री

बता दे की विजयदशमी अर्थात रावण दहन को बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है,पूरे भारत में यह पर्व धूम धाम से मनाया जाता है।बावजूद इसके रावण दहन दिन छिपे किया जाता है।लेकिन राजधानी दून में इस बार रावण दहन दोपहर 12 बजे के समय हो गया।दरअसल राजधानी दून में परेड मैदान के निकट दून क्लब में हर वर्ष रावण का पुतला दहन परेड मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के बाद आयोजित किया जाता है।लेकिन आज दिन में ही एकाएक रावण पटाखों आतिशबाजी के साथ जल उठा लोग जब तक मामला समझ पाते तब तक देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार।

रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करने वाले प्रतिष्ठित लोगो की कमेटी इस घटना के कारण चर्चा का विषय बन गया।तरह तरह की बाते बनना शुरू हो गई।लोग रावण जलने की उत्सुकता देख जल्दी रावण दहन किए जाने की बात कहते नज़र आए।वहीं कमेटी के उपाध्यक्ष रमन नरूला के मुताबिक दिन में रावण इलेक्ट्रिक स्पार्क की वजह से जल गया था जिसे दोबारा तैयार कर लिया गया है।