उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

स्वामित्व योजना में लगी आपत्तियों पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने की सुनवाई।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-किच्छा तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने ग्राम आनंदपुर में कैंप लगा कर भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई गई स्वामित्व योजना में लगी आपत्तियों पर सुनवाई की। बता दें कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत किच्छा तहसील में कुल 6500 ग्रामीणों को लाभ मिला है। जिसमें 3501 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दे दिए गये है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को  हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

इसी दौरान स्वामित्व को लेकर विभिन्न गांव से 315 आपत्ति लगाई गई है।तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बुधवार को ग्राम आनंदपुर में कैंप लगा कर स्वामित्व योजना की आपत्तियों का मौके पर निस्तारण किया । इस दौरान उन्होंने 23 आपत्ति प्रार्थना पत्रों के पक्षकारों की सुनवाई की, जिसमें से 20 आपत्तियों का मौके पर निस्तारण कर दिया। तहसीलदार त्रिपाठी ने बताया कि नियमानुसार सभी आपत्ति प्रार्थना पत्र का मौके पर नियमानुसार निस्तारण किया गया।