उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूननैनीतालशिक्षा

दसवीं बारहवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियों में जुटा उत्तराखण्ड बोर्ड।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:आगामी 28 मार्च से होने 18 अप्रैल तक होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारियों में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद जुट गया है।बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा करवाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी।बताया कि इस बार 10वीं व 12वीं में कुल 243229 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

वही अगर हाईस्कूल की बात करें तो हाई स्कूल में संस्थागत 127414 परीक्षार्थी व व्यक्तिगत 2371 परीक्षार्थी कुल 129785 परीक्षार्थी शामिल होंगे।12वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा में संस्थागत 110204, व्यक्तिगत 2966 परीक्षार्थी कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।जिनमें 191 संवेदनशील व अति संवेदनशील 18 परीक्षा केंद्र है।सचिव नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा करवाने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियाँ चल रही है और सभी तैयारियाँ लगभग अंतिम छोर पर है।उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाएँ करवाने के लिए तैयार हैं।