देहरादून-कोरोना संक्रमितों का उपचार करने वाली एक और डॉक्टर की जान चली गयी।महिला डॉक्टर मंजू काला की कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार को निजी अस्पताल में मौत हो गयी।उनकी मौत के बाद आईएमए के चिकित्सकों व स्टाफ में दुःख का माहौल है।

राजधानी देहरादून वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मंजू काला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी।डॉ मंजू काला 35 वर्षों से दून में अपनी सेवाये दे रही थी।कोरोना काल मे भी डॉ.मंजू अपने फ़र्ज़ को बाखूबी अंजाम दे रही थी,और कोरोना संक्रमित मरीज़ों के उपचार में जुटी हुई थी।कोरोना मरीज़ों की सेवा करते-करते लगभग 4 हफ्ते पूर्व व स्वयं कोरोना वायरस की चपेट में आ गयी।उनका उपचार एक निजी अस्पताल चल रहा था।जहाँ उनकी तबियत लगातार खराब होती चली गयी।आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ.अजय खन्ना ने बताया कि कोरोना पीड़ित 65 वर्षीय मंजू काला कई दिनों से वेंटीलेटर पर थी किडनी और रेस्प्रेटरी फैलियर के कारण सोमवार को उनका निधन हो गया।आपको बता दे कि इससे पहले भी निजी अस्पताल में कार्यरत फिजिशियन एवं नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस. जादौन की मौत कोरोना से हो चुकी है।राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण की ज़द में आने वाले सरकारी और प्राइवेट डॉक्टरों की संख्या 150 से अधिक हो चुकी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




