उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

कलयुगी बहू ने बुजुर्ग ससुर की बेरहमी से की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान

ख़बर शेयर करें
वीडियो देखने के लिए यूट्यूब पर जायें।

उत्तरकाशी।उत्तरकाशी जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक कलयुगी बहु अपने बुजुर्ग ससुर की पिटाई करती नज़र आ रही है।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जाँच के बाद कानूनी कार्यवाही की बात की है।


जानकारी के अनुसार यह वीडियो जनपद के बाडागड़ी पट्टी के एक गांव  का बताया जा रहा है। जिसमें बहू बूढ़े ससुर की पिटाई कर रही है और यहां तक की पिटाई के दौरान बहु ससुर के सिर पर  ईट से भी वार करती नजर आ रही है,और वीडियो बना रहा व्यक्ति बार-बार महिला से मार-पिटाई न करने की अपील कर रहा है।परन्तु अपने आक्रोश के आगे सब कुछ खो चुकी कलयुगी बहू बुजुर्ग ससुर को छोड़ने का नाम नही ले रही है,और बेरहमी से पिटाई कर रही हों।यदि वीडियो को गौर से देखने पर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति आक्रोशित बहु से कह रहा है ससुर को छोड़ दे उसने तुझे से खाना ही तो माँगा था।प्रतीत होता है कि खाना माँगने को लेकर यह बहु गुस्सा हो उठी होगी हालाँकि।पहाड़ टुडे इस बात की पुष्टि नही करता है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं को किया सम्मानित।


वही मामले का संज्ञान लेते हुए  पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी का कहना है कि यह वीडियो मैंने भी सोशल मीडिया पर देखा है इस मामले का संज्ञान लिया गया है।उक्त स्थान पर पुलिस टीम को  भेजा जा रहा है।साथ ही उक्त मामले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील भी की है कि इस प्रकार से मारपीट करके  कानून हाथ मे न लें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।