उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

कारो की आपने सामने की भिड़न्त में दम्पति की मौत दो बच्चों समेत छः घायल।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर/किच्छा।कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत तीसरी मिल के पास दो कारों कि आमने सामने की ज़बरदस्त भिड़न्त हो गयी।जिसमे दो लोगो की मौत हो गयी जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलों को उपचार के लिए किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया गया।दो बच्चों की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

गौरतलब है कि किच्छा के नागला मार्ग पर दो कारो की आमने सामने टकरा गई।कार UK6Y 3229 में जवाहरनगर नगला निवासी अमित सक्सेना उर्फ शुभम पुत्र सतीश चंद्र सक्सेना अपनी पत्नी दीप्ति और दो बच्चों बेटे सार्थक व बेटी जाह्नवी सवार होकर बरेली जा रहे थे।जबकि तीसरी मिल के पास सामने से आ रही कार संख्या UK04TB1283 मे सचिन रस्तोगी पुत्र रामकुमार रस्तोगी ,भूपेंद्र किशोर पाल पुत्र जगन्नाथ प्रसाद पाल,राजीव पुत्र रामदास जो कि बरेली जिलें के रहने वाले है ये तीनों बरेली से हल्द्वानी जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुँचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली।

दोनो कारो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी।जिस कारण कार खेत मे उतर गई।इस भिड़न्त में दम्पत्ति परिवार 45 वर्षीय अमित सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गयी।उनका शव कार में बुरी तरह फँस गया था काफी मशक्कत के बाद कार को काट कर शव को बाहर निकाला गया।घायल पत्नी दीप्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा धर्म संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

जबकि दोनो बच्चों की हालत गम्भीर देखते हुए किच्छा अस्पताल के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।दूसरी कार के चालक राजीव ,सचिन रस्तोगी, भूपेंद्र,किशोर पाल, को किच्छा सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक

बावजूद इसके इस हादसे छः लोग घायल हुए जबकि दो की मौत हुई है।सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।