उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर इस वर्ष भी नही लगेगा गंगा स्नान मेला यह है वजह,देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें
देखें वीडियो।

रामनगर।प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर पर इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला गंगा स्नान मेला स्थगित कर दिया गया।स्थानीय प्रशासन व मंदिर समिति द्वारा आपसी सहमति से निर्णय लिया गया है।यह तीसरा वर्ष है जब गंगा स्नान मेला स्थगित किया गया है।श्रद्धालुओ को गर्जिया में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए एक वर्ष का ओर इंतज़ार करना पड़ेगा।गर्जिया मंदिर लगने वाला गंगा स्नान मेले के स्थगित होने के कारण बताये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

रामनगर एसडीएम गौरव चटवाल एवं मंदिर समिति अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक हाल ही में हुई बारिश के कारण मंदिर की तलहटी में बह रही कोसी नदी के दो रूख बन गये है।जिससे बहुत सा भूमि कटान भी हुआ है,तथा मंदिर की तलहटी पर पानी का गहरा कुंड बन गया है।जिसको देखते हुए श्रद्धालुओ की सुरक्षा के मद्देनजर मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।जबकि दूसरा कारण 8 नवम्बर को चंद्रग्रहण होने की वजह से भी मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से कोविड के चलते कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का मेला नही लग पाया था।जबकि इस वर्ष बारिश की वजह से बना कुंड और चंद्रग्रहण के कारण गंगा स्नान मेला नही लग पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

बता दे कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से पिछले वर्षों में यहां मेले में 2 से 3 लाख श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं इसके साथ ही हजारों की संख्या में अपने रोजगार को लेकर कई दुकानदार भी यहां पहुंचते हैं प्रशासन व मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से गंगा स्नान के दिन मंदिर में ना आने की अपील करते हुए प्रशासन व मंदिर समिति को सहयोग करने की बात कही है।