उधम सिंह नगर-किच्छा शुगर मिल में लगातार हो रहे ब्रेकडाउन से किसानों ने भारी नुकसान हो चुका है। किसान नेता सुरेश पपनेजा ने चीनी मिल पहुंचकर अधिशासी निदेशक व चीफ इंजीनियर से इस बारे में बात करते हुए कहा कि चीनी मिल के ब्रेकडाउन से गन्ने की फसल खेत में पड़ी है।
बता दे कि अब तक लगभग 9 लाख कुंतल गन्ने की पेराई हो जानी चाहिए थी। परंतु अभी तक आधी ही पेराई हो पाई है। चीनी मिल देरी से शुरू होने तथा बार-बार ब्रेकडाउन से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। यदि चीनी मिल इसी प्रकार चलती रही तो किसान आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि चीनी मिल यदि कोई बड़ी दिक्कत हैं तो सरकार को तुरंत चीनी मिल में उन दिक्कतों के लिए नयी मशीनरी की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे जल्दी से जल्दी किसानों के गन्ने की पेराई हो सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें