ऊधमसिंह नगर-रुद्रपुर- चर्चित ‘पाम ग्रीन’ कार्यालय ध्वस्त किये जाने के मामले में अब भाईचारा मंच के अध्यक्ष के. पी. गंगवार भी महिला बिल्डर प्रिया शर्मा के के पक्ष में उतर आये है।

के पी गंगवार का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में पहली बार किसी ने सरे आम महिला बिल्डर का कार्यालय तोड़ने की हिमाकत की है। इस घटना में शामिल सभी तत्वों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा (एनएसए) के तहत कार्यवाही होनी चाहिये। साथ ही कार्यालय से लूटा गया सामान भी बरामद होना चाहिये।
उन्होंने घोर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना को बीते एक सप्ताह होने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं,जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है और महिला बिल्डर भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रेस को जारी किये गये ब्यान में श्री गंगवार ने कहा कि जेसीबी मशीन से मौके पर गिरफ्तार किये गये चालक एवं बंधक बनाये गये सुरक्षा गार्ड के बयानों के आधार पर
पुलिस अभी तक संज्ञान क्यों नहीं लिया ? जबकि चालक स्पष्ट रूप से जेसीबी किराये पर ले जाने वालो का नाम बता रहा था। गार्ड अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी पुलिस को दे चुका हैं। फिर किसके संरक्षण की वजह से शातिर अपराधियों को बचाया जा रहा है ?उन्होंने कहा कि उनका संगठन भाईचारा एकता मंच महिलाओ के भीतर आत्मविश्वास जगाने और उनकी सुरक्षा के लिये काम करता है। महिला बिल्डर प्रिया शर्मा के साथ हुई घटना की वो कड़े शब्दों में निंदा करते है,साथ ही वो उनकी सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिये शासन प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







