उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने रुद्रपुर निवर्तमान मेयर पर साधा निशाना बोले झूठ व कमीशन खोरी से मुक्त हुआ नगर निगम

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

रुद्रपुर(उत्तराखंड):नगर निगम झूठ ब कमीशनखोर मेयर से मुक्त हो गया है ।पिछले 5 वर्षों में नगर निगम रुद्रपुर द्वारा सबसे अधिक उत्पीड़न नजूल की बस्ती वासियों का हुआ है रामपाल जाते-जाते भी 127 पत्थर दिखाकर झूठ का पिटारा थाम कर चले गए। भाईचारा एकता मंच के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त विचार संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने व्यक्त किये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

गंगवार ने कहा कि रामपाल एल आई सी से आए थे,और कमीशन उनके मुंह को लगी हुई थी आते ही उन्होंने नगर निगम को झूठ ब कमीशन खोरी का ठिकाना बना दिया।कूड़ा हटाना, नजूल बासियो को मालिकाना हक जो उन्होंने कसमें खाई थी 5 वर्षों में ज्यों की त्यों रही इससे उल्टा नगर निगम के लोगों द्वारा बस्तियों के लोगों का अतिक्रमण के नाम पर सबसे अधिक उत्पीड़न किया गया गरीबों को उजाड़ना, कमीशन तथा अमीरों से प्यार ही रामपाल की 5 वर्षों की उपलब्धि है। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।

5 वर्षों में नगर निगम में सबसे अधिक ब्लैकमेलरो की शिकायत पर नजूल बासियो का उत्पीड़न हुआ जबकि सरकार नजूल नीति बनाकर मालिकाना हक की बात कर रही है ।सत्ता पक्ष की आड़ में रामपाल जी द्वारा जो खेल खेले गए हैं सभी जनता के सामने लाए जाएंगे रामपाल सिंह जाते-जाते भी नगर निगम में 127 पत्थरों का लोकार्पण कर गए जबकि उन कार्यों में से कोई भी धरातल पर शुरू नहीं हुआ। भाईचारा एकता मंच गरीब बस्तियों के निवासियों के साथ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक में समस्याओं, चुनौतियों एवं राज्य के विकास के लिए पक्ष रखा।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से रेनू जुनेजा, सुमन पंत ,ममता श्रीवास्तव, शीला चौधरी, आरती मौर्य ,नीरू मिश्रा, अनामिका मंडल, कविता मंडल, पार्वती, ममता शर्मा आधार स्वामी संगीता श्रीवास्तव, आशामुंजाल ,ताप्ती राय ,बबलू गंगवार, भगवान दास गंगवार, सुनीता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।