उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

कुमाऊँ एसटीएफ व किच्छा पुलिस ने पंजाब में हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को अवैध तमन्चे के साथ किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।एसटीएफ कुमाऊँ व किच्छा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।एक सुपारी किलर पुलिस हत्थे चढ़ा है।जिसने 25 लाख की सुपारी लेकर एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या पंजाब में की थी,और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी किच्छा में आकर छिपा था।आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है।उक्त मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक मंनोज कत्याल ने आज किच्छा कोतवाली में किया।

देखें वीडियो।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊँ एसटीएफ व किच्छा पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपुर टोल प्लाजा से किच्छा की तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ खड़ा है।वह पंजाब से कई बड़ी घटना करके आया हुआ है,और वह यहाँ से कहीं भागने के फिराक में है ।जिसके बाद पुलिस की टीमो ने सँयुक्त कार्यवाही करते हुए किच्छा-रूद्रपुर बाईपास से रोहित चांगल पुत्र राजाराम “निवासी किच्छा पुरानी गल्ला मंडी वार्ड न0 6″को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ।जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पुछताछ करते हुए तमंचा रखने की वजह पूछी तो अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथी आकाश के साथ मिलकर विगत 5 जुलाई को पंजाब राज्य के जनपद तरन तारन,ग्राम खेमकरन वालटोहा से एक टैक्सी बुक की थी।टैक्सी चालक शेरा नामक व्यक्ति की गाँव से निकलते ही गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी किच्छा आकर छिपा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

उसने बताया कि पंजाब के रहने वाले साजन नामक व्यक्ति ने शेरा को मारने के लिए 25 लाख की सुपारी दी थी,और मर्डर के बाद पंजाब से भागने में साजन ने ही मदद की थी।उसने बताया कि हत्या की साजिश रचने में बरा निवासी अरुण नाम का व्यक्ति भी शामिल है जिसमे साजन के साथ मिलकर मर्डर प्लान किया था।रोहित और आकाश ने पैसों के लालच में आकर घटना को अंजाम दिया था।जिसके बाद वह किच्छा आकर छिप गये थे।रोहित ने बताया कि उन्हें पता चल गया था कि पंजाब पुलिस ने साजन को गिरफ्तार कर लिया है।जिस कारण वह आज यहाँ से भागने के फिराख में था।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

जिसके बाद पंजाब के तरन तारन जिला पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि रोहित चांगल व उसके अन्य साथी आकाश, साजन और अरुण पर आईपीसी की धारा 302,34,25,27 के तहत मुकदमा दर्ज है।वही गिरफ्तार रोहित चांगल(19)वर्ष पर किच्छा पुलिस उधमसिंह नगर ने धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त का क्रिमनल हिस्ट्री विभिन्न राज्यो,जनपदों व थानों में खंगाली जा रही है।बावजूद इसके अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित


पुलिस टीम कुमाऊँ एसटीएफ़ यूनिट:निरीक्षक एमपी सिंह,एसआई कृष्ण गोपाल मठपाल,एसआई ब्रज भूषण गुर्रानी, हेड कॉस्टेबल प्रकाश भगत,कॉ0मनमोहन,कॉ0नवीन कुमार,कॉ गोविंद।

थाना किच्छा टीम:एसएचओ धीरेंद्र कुमार,उपनिरीक्षक राजेन्द्र पंत, कॉ0देवराज सिंह,कॉ0अमर सिंह,कॉ0पूरन गोस्वामी व महिला कॉ0 सोनिया।