उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

देर रात झोपड़ी में लगी भीषण आग कई मवेशियों की मौत।

ख़बर शेयर करें


रामनगर:अज्ञात कारणों के चलते चैनपुरी जस्सा गाँजा गाँव मे स्थित एक झोपड़ी में भीषण आग लगने से चार मवेशी बुरी तरह झुलस गये जिसमे तीन की मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने आग पर तो काबू पा लिया आग को निकट की झोपड़ियों में फैलने से बचा लिया।परन्तु जिस झोपड़ी में आग लगी थी वह जलकर बुरी तरह राख हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय की जनरल बॉडी मीटिंग, विदेशी भाषा शिक्षा और रजत जयंती सप्ताह पर होगा विशेष फोकस
देखिये वीडियो।


शुक्रवार की देर रात चैनपुरी जस्सागाँजा गाँव मे एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी।आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया।आग लगने की वजह से झोपड़ी में बँधे चार मवेशी बुरी तरह आग में झुलस गये जिसमे तीन मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक मवेशी झुलसने से गम्भीर घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आपदा: चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कहर, 5 की मौत – 11 लोग अब भी लापता

सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्नि शमन विभाग की एक टीम ने मोटर फायर इंजन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका परन्तु झोपड़ी जलकर स्वाहा हो गयी।निकट स्थित झोपड़ियों में आग न फैल सके,जिसको रोकने के लिए अग्नि शमन की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई मानव क्षति नही हुई।आग लगने का कारण पता नही चल सका है।

यह भी पढ़ें 👉  मनीषा हत्याकांड पर देशभर में आक्रोश – राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर न्याय और सुरक्षा की मांग

फायर सर्विस यूनिटी में

1 Lfm उमेश चन्द्र2 चालक सुरेंद्र कुमार3 Fm अजय कुमार , रविंद्र कुमार, मनोज कुमार, यादों लाल, मो अशरफ आदि सम्मिलित रहे।