उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का नया गर्जिया पर्यटन ज़ोन खोले जाने की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुँचे विधायक दिवान सिंह बिष्ट।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-कॉर्बेट नेशनल पार्क का नये पर्यटन ज़ोन का शुभारंभ  15 नवम्बर से होने जा रहा है। जिसका निरीक्षण स्थानीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने  किया।विभागीय अधिकारियों ने नये पर्यटन जोन के  विषय मे विस्तृत जानकारी दी।

निरीक्षण करते विधायक दीवान सिंह बिष्ट।

बता दे कि कॉर्बेट नेशनल पार्क का  नया गर्जिया पर्यटन जोन  15 नवम्बर से सैलानियों के लिए खुलने जा रहा है।जिसका जायज़ा लेने स्थानीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट नये गर्जिया ज़ोन  पहुँचे। वहाँ मौजूद कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों ने नये जोन खुलने की पूरी तैयारियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। विभाग की द्वारा दी गयी जानकारी से विधायक दीवान सिंह बिष्ट संतुष्ट दिखायी दिये।इस मौके पर विधायक बिष्ट ने कहा कि नये जोन खुलने से स्थानीय जनता के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।और जो सैलानी कॉर्बेट पार्क के विभिन्न जोनों में बुकिंग फुल हो जाने के पश्चात घूमने से रह जाते थे उन्हें भी इस नये जोन में घूमने का मौका मिलेगा और उन्हें नया जोन पसंद भी आयेगा।

वही कॉर्बेट पार्क की उपनिदेशक कल्याणी बिष्ट ने बताया कि इस जोन की ऑनलाइन डे विजिट सफारी के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।इस नये जोन को दिवसीय जंगल भ्रमण के लिए खोला जाने वाला है ।नये गर्जिया पर्यटन जोन में सुबह शाम की पाली में  30-30जिप्सियाँ जंगल भ्रमण के लिए नये ज़ोन में सैलानियों को लेकर जायेंगी।इस जोन में 30 किलोमीटर के दायरे में सैलानियों को जंगल सफारी करायी जायेगी।निरीक्षण के समय श्री वीरेंद्र सिंह रावत- अध्यक्ष ग्रामीण मण्डल भाजपा, श्री मनीष अग्रवाल-प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा उत्तराखंड श्री मदन जोशी- विधायक प्रतिनिधि-कॉर्बेट टाइगर रिजर्व श्री नरेन्द्र शर्मा- विधानसभा मीडिया प्रभारी- पार्क वार्डन श्री रमाकांत तिवारी, रेंजर- श्री राजकुमार पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि- जगदीश    छिमवाल प्रधान प्रतिनिधि-किशोर चन्द्र, भाजपा बूथ अध्यक्ष- चंद्रमणि सुयाल, मोहन सुयाल, भाष्कर छिमवाल,किशोर मौलेखी, मकबूल खान आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।