उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालमनोरंजन

कॉर्बेट वेडिंग का लेवल अप—दुल्हन की चॉपर विदाई ने बना दिया शादी को सुपरहिट

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व… जहां लोग टाइगर दर्शन और जंगली रोमांच के लिए आते हैं, वहां इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया। रिसॉर्ट में शहनाइयाँ गूंजीं, फूलों की बरसात हुई और फिर… दुल्हन आसमान की राह पकड़ गई!
जी हां, बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में—कॉर्बेट में पहली बार दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई और यह नज़ारा जिसने भी देखा, बस देखते ही रह गया।

गर्जिया में कनिष्का–करण के ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ के जलवे

कॉर्बेट का शांत जंगल, पहाड़ों की गोद और रिसॉर्ट्स की आलीशान चकाचौंध—इन सबके बीच दिल्ली के कनिष्का सिंह और करण सिंह की जोड़ी ने तीन दिन चला शाही शादी समारोह मनाया।
गर्जिया का निजी रिसॉर्ट रोशनी, संगीत और रंग-बिरंगी थीम से इस कदर सजाया गया कि मानो पूरा जंगल ही उत्सव में शामिल हो गया हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मजदूर विरोधी लेबर कोड्स के खिलाफ सड़क पर उतरे मजदूर

दो सौ से ज्यादा रिसॉर्ट्स वाला यह इलाका वैसे भी वेडिंग डेस्टिनेशन में तेजी से चमक रहा है, लेकिन इस शादी ने तो पूरे मानक ही बदल डाले।

चाचा का सुपर-सरप्राइज: जिसने सबको दंग कर दिया

शादी के तीन दिनों का जश्न खत्म होने ही वाला था कि दूल्हे करण सिंह के चाचा सुधीर सिंह ने वह सरप्राइज सामने रखा जिसने इस शादी को ‘जिंदगी में एक बार’ वाला लम्हा बना दिया।

विदाई का वक्त आया…
सबने सोचा दुल्हन कार या घोड़ी से जाएगी…
लेकिन तभी आसमान में गूंजा—चॉपर!

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने संविधान दिवस पर अभियोजन विभाग को नई दिशा दी, डिजिटलाइजेशन और प्रशिक्षण की घोषणा

वर-वधू जब हेलीकॉप्टर की ओर बढ़े, मेहमानों ने मोबाइल निकाले, बच्चे उछल पड़े और पूरा माहौल जैसे किसी बॉलीवुड फिल्म के क्लाइमैक्स जैसा हो गया।

हेलीकॉप्टर से विदाई: कॉर्बेट ने पहली बार देखा यह नज़ारा

दूल्हा-दुल्हन चॉपर में बैठे और जैसे ही हेलीकॉप्टर ने रामनगर महाविद्यालय मैदान से उड़ान भरी, सबकी नज़रें आसमान में टंगी रहीं।
कुछ ही मिनटों में खास मेहमानों के साथ यह चॉपर दिल्ली की ओर उड़ चला।

दुल्हन कनिष्का, जो बेहद भावुक और खुश दिख रही थीं, बोलीं—

“कॉर्बेट की खूबसूरती और चॉपर विदाई… यह तो सपने से कम नहीं था!”

कॉर्बेट—अब सिर्फ सफारी नहीं, देश का सबसे ग्लैमरस वेडिंग हॉटस्पॉट

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दो बांग्लादेशी महिलाएं हिरासत में, एक गिरफ्तार,फर्जी दस्तावेजों का बड़ा खुलासा

स्थानीय होटल व्यवसायी मानते हैं कि इस तरह की हाई-प्रोफाइल शादियाँ कॉर्बेट की पहचान बदल रही हैं।
यहां की प्राकृतिक सुंदरता, विशाल रिसॉर्ट्स और शांत माहौल इसे बड़े शहरों के मुकाबले कहीं ज्यादा खास बनाता है।

चॉपर विदाई ने तो जैसे इस डेस्टिनेशन को नई उड़ान दे दी हैं।

रामनगर में चर्चा गरम: “कौन थे दूल्हा-दुल्हन? हेलीकॉप्टर कहाँ से आया?”

शादी के बाद से सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हैं। शहर भर में सिर्फ इसी शादी और उसकी चॉपर विदाई की चर्चा है।
लोग कह रहे हैं—
“कॉर्बेट में अब शादियाँ नहीं—इवेंट ऑफ द ईयर होते हैं!”