पौड़ी(उत्तराखंड):पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी जोड़े को स्मैक तस्करी करते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है।उक्त नशेड़ी प्रेमी जोड़ा स्कूल के बच्चो को स्मैक सप्लाई करते हुए पकड़ा गया है।इनके पास से तीन लाख रूपये की स्मैक बरामद हुई है।
पौड़ी पुलिस के अनुसार बुधवार को मुखबिर की सूचना पर देवरामपुर कंडी मार्ग निकट पेंडूल पुल कोटद्वार से अभियुक्त साक्षी पुत्री पप्पू सिंह और बंटी चंद्रा को गिरफ्तार किया गया है।साक्षी के पास से 7.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।जबकि बंटी के पास से 15.90 ग्राम स्मैक मिली है।बताया जा रहा है कि यह प्रेमी जोड़ा स्वयं भी नशे का आदि है।वह कोटद्वार में लिव इन रिलेशनशिप में रहते है।पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका जब खर्च पूरा नहीं हो पा रहा था।अधिक पैसा कमाने के लिए उन्होंने यह काम शुरू कर दिया।वह बरेली से कोटद्वार स्मैक लेकर आते थे।उसके बाद वह स्मैक की छोटी–छोटी पुड़िया बनाकर स्कूल के बच्चो को महंगे दामों पर बेचते थे।
पुलिस की माने तो यह प्रेमी जोड़ा काफी लम्बे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे।पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें