उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत 11जून को हुई बस दुघर्टना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत 11 जून को हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश जारी देते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचोली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों को ₹56.30 लाख की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार गत 11 जून को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी आते समय बस वाहन संख्या यूके 06 पीए 1218 तहसील भटवाड़ी अंतर्गत गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस बस में कुल 29 व्यक्ति सवार थे। जिसमे 03 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

जिला मजिस्ट्रेट ने जांच अधिकारी को उक्त वाहन दुर्घटना का कारण, परिवहन विभाग की तकनीकी रिपोर्ट, मृतकों के उत्तराधिकारियों का नाम व पता और भविष्य में ऐसी दुर्घटना को रोकने के उपाय सहित अन्य बिंदुओ पर जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में राज्य आपदा मोचन निधि (एसडी आर एफ) एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण के विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी