
मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से हड़कंप मच गया। पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के पास तेज मोड़ पर एक मारुति स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से चालक बाल-बाल बच गया। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
तेज मोड़ पर बिगड़ा संतुलन, कार लुढ़कती हुई नीचे गिरी
सुबह लगभग 8:45 बजे, सफेद रंग की स्विफ्ट कार (UK07 TB 4592) पाम आर्यन होटल के पास पहुंचते ही फिसल गई और नियंत्रण खो बैठी। देखते ही देखते वाहन कई बार पलटी खाते हुए नीचे बनी निचली सड़क पर जा धड़ाम से गिरी। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके की ओर दौड़ पड़े।

स्थानीय लोग बने ‘फर्स्ट रेस्पॉन्डर’, घायल चालक को निकाला बाहर
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली पुलिस और चीता मोबाइल टीम मौके पर पहुंची। लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए कार में फंसे 20 वर्षीय राजवीर सिंह, निवासी ग्राम बिच्छू (थत्यूड़), को बाहर निकाल लिया। घायल युवक को निजी वाहन से उप-जिला अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टरों के अनुसार, राजवीर को जीभ पर कट, कमर पर चोट और शरीर पर घिसटन के निशान हैं, लेकिन उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
“मोड़ पर अचानक फिसल गई कार” – चालक का बयान
घायल युवक ने बताया कि मोड़ पर आते ही कार का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह वाहन को संभाल नहीं पाया। प्राथमिक जांच में भी वाहन के फिसलने को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे का सही कारण स्पष्ट हो सके।

सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर
एक फुटेज में साफ दिखाई देता है कि कार तेज रफ्तार में मोड़ पर पहुंचते ही फिसलती है, बैरियर को छूते हुए हवा में उछलती है और कई पलटियां खाते हुए नीचे की सड़क पर जा गिरती है। हादसे के ये दृश्य राहत और भय दोनों का मिश्रण हैं—बड़ा हादसा बस कुछ इंच दूर रह गया।
स्थानीयों की मांग– मोड़ों पर बढ़े सुरक्षा इंतजाम
घटना के बाद लोगों ने कहा कि मसूरी में बढ़ते यातायात दबाव और खतरनाक मोड़ों के चलते इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की ।
मोड़ों पर मजबूत सुरक्षा बैरियर लगाए जाएं
चेतावनी संकेत बोर्ड बढ़ाए जाएं
खतरनाक मोड़ों पर एंटी-स्किड व्यवस्था की जाए
स्थानीय निवासियों का कहना है कि समय रहते सुरक्षा व्यवस्था न बढ़ाई तो किसी दिन बड़ा हादसा टल नहीं पाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




