उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक कार सवार युवक तमंचा एवं नौ जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-किच्छा एसएसटी और स्थानीय पुलिस ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक कार सवार व्यक्ति को एक 315 का तमंचा एवं नौ जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर क्षेत्रों में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित एसएसटी एवं स्थानीय पुलिस गहनता से वाहन चेकिंग कर रही है। इसके चलते सोमवार को दरऊ चौक पर एसएसटी के साथ पुलिस टीम दरऊ के टांडा छंगा बॉर्डर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टांडा की ओर से आ रही कार को एसएसटी ने रोक लिया। कार चालक की तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का लोडेड तमंचा और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम अकरम बेग पुत्र मोहम्मद बेग निवासी ग्राम दरऊ किच्छा बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।