उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

शादी शुदा हैड कॉन्स्टेबल ने अपनी प्रेमिका सिपाही के कमरे पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

देहरादून(उत्तराखंड):प्रेम प्रसंग के चलते मुख्य आरक्षी नरेश चंद ने अपनी प्रेमिका आरक्षी के कमरे में छत के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि मुख्य आरक्षी नरेश देहरादून साइबर थाने में तैनात था।जबकि उसकी प्रेमिका सीपीयू रुड़की में तैनात है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

पुलिस के मुताबिक नरेश चंद, प्रेम नगर, देहरादून का निवासी था।वर्तमान में उसकी तैनाती  साइबर थाना देहरादून में मुख्य आरक्षी पद पर थी।नरेश का प्रेम प्रसंग रुड़की सीपीयू में तैनात महिला आरक्षी से चल रहा था।बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व उसकी प्रेमिका महिला आरक्षी की सगाई उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी।जिसके बाद से वह काफी परेशान चल रहा था।नरेश प्रेमिका से शादी न करने का दबाव बना रहा था।नरेश शनिवार को थाने में बिना सूचना दिए लापता हो गया।और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। सम्बन्धित थाने के अधिकारियों ने उसके परिजनों से सम्पर्क साधा परन्तु उसका कुछ पता नही चल सका।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

जिसके बाद नरेश की लोकेशन निकाली गई तो उसकी लास्ट लोकेशन लोकेशन रुड़की के बीएसएम तिराहे पर मिली।पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल को खंगालना शुरू किया तो सीडीआर में महिला कॉन्स्टेबल से बातचीत होना निकल कर सामने आया।तब पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल से पूछताछ की तो दोनो के बीच में प्रेम सम्बन्धों का मामला लंबे समय से चल रहा था बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

लोकेशन के आधार पर गंगनहर कोतवाली पुलिस रविवार की शाम को बीएसएम तिराहे पर पहुंची और महिला सिपाही के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो नरेश का शव कमरे की छत के कुंडे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह और सीओ पल्लवी त्यागी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

बताया जा रहा है कि नरेश चंद महिला सिपाही से कई बार रुड़की में उसके किराए के कमरे पर मिलने आता जाता रहता था। महिला सिपाही के साथ-साथ उसके पास भी कमरे की एक चाबी रहती थी। 

घटना के विषय में जानकारी देते हुए एसपी देहात एस.के.सिंह ने बताया कि नरेश शादीशुदा था। उसका महिला आरक्षी से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला सिपाही कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रही थी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि उसने प्रेमिका की शादी से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है। मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है।