अल्मोड़ा।रानीखेत तहसील स्थित धनखोली ग्राम में कालिका माता के मंदिर में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर आसपास के काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगा कर प्रसाद ग्रहण किया। रविवार सुबह हवन पूजन किया गया। इस दौरान मन्दिर सप्तशति पाठ तथा माता रानी के भजनों से गुंजायमान रहा। इसके बाद भंडारे को भक्तों के लिए खोल दिया गया।
गौरतलब है कि क्षेत्र में माता कालिका के मंदिर के प्रति लोगों में काफी आस्था है। भण्डारा कार्यक्रम में पण्डित तारादत्त जोशी के अलावा मुख्य यजमान मोहन चन्द्र जोशी, विमला जोशी, कौशल जोशी, दीपा जोशी, ललित जोशी, लक्ष्मी जोशी, कृपाल सिंह नेगी, प्रसून अग्रवाल, दिवाकर जोशी, उमेश जोशी, नन्दाबल्लभ जोशी, निधि और अन्नपूर्णा सहित क्षेत्र के तमाम महिलाएं व पुरुष भक्तजन उपस्थित थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें