मसूरी(उत्तराखंड):रविवार की सुबह लगभग 4 बजे शहर के एक होटल में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में दहशत मच गई।आग ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।सूचना पाकर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि की सूचना नही है।प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होना आग का कारण माना जा रहा है।आग से कितना नुकसान हुआ इसका आंकलन लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कैमल बैक रोड पर स्थित सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में लगभग सुबह 4 बजे लोगो ने आग की लपटों और धुंआ उठता हुआ देखा।आग इतनी भीषण थी कि दूर क्षेत्रों से भी दिखाई दे रही थी।सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास करने लगी।इस कार्य में तीन दमकल की गाड़ियां आग पर नियंत्रण करने में जुटी और कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नही हुई।
बताया जा रहा है कि अधिकांश होटल लकड़ी का बना हुआ है।वर्तमान में भी होटल में कार्य चल रहा है।जिस कारण होटल के कमरे खाली थे।हादसे के समय सिर्फ होटल कर्मी ही मौजूद थे जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
वही होटल के बाहर सड़क पर खड़ी 02 गाड़ियों भी आग की चपेट में आ गई।होटल मालिक को खिड़की के शीशे तोड़ कर दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला।होटल का कितना नुकसान हुआ है अभी इसका आंकलन लगाया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें