
नैनीताल। मल्लीताल बाजार क्षेत्र स्थित चीना बाबा मंदिर के पास मंगलवार शाम अचानक लगी भीषण आग ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग की लपटें इतनी तेजी से भड़कीं कि देखते ही देखते पुराना ब्रिटिशकालीन भवन और उसके भीतर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर समेत कई दुकानें और प्रतिष्ठान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। सौभाग्य से, घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
लकड़ी का बना पुराना भवन कुछ ही मिनटों में धधक उठा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले धुआं सरस्वती शिशु मंदिर के कमरों से उठता दिखाई दिया। नैनीताल कम्प्यूटर सेंटर के संचालक राजीव दुबे ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन लकड़ी से बने पुराने भवन में आग कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले बैठी। देखते ही देखते आग पॉपुलर टेंट हाउस, दीना होटल, नैनीताल कम्प्यूटर सेंटर और अन्य दुकानों तक फैल गई।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर, देर से नियंत्रण में आई आग
सूचना मिलते ही नैनीताल अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए भवाली अग्निशमन केंद्र, एयरफोर्स और हल्द्वानी से भी अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाए गए। पुलिस, प्रशासन, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद लगभग एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया, हालांकि धुआं देर तक उठता रहा।
एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि नजदीकी क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाकर संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। प्रभावित भवन अशोक साह और आलोक साह बॉबी का बताया जा रहा है, जिसके भू-तल में कई दुकानें संचालित होती थीं। पीछे की ओर स्थित मकान में मालिक का परिवार रहता है, जो संयोगवश इन दिनों हल्द्वानी में था।
पानी की सप्लाई ने बढ़ाई मुश्किलें
आग बुझाने के दौरान पवेलियन होटल के सामने हाईकोर्ट गेट स्थित फायर हाइड्रेंट की पानी लाइन में कम फोर्स आने से फायर ब्रिगेड को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया।
कई दुकानें जलकर खाक — लाखों का नुकसान
आग की चपेट में आने से सरस्वती शिशु मंदिर, पॉपुलर टेंट हाउस, दीना होटल, नैनीताल कम्प्यूटर सेंटर सहित कई अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह जल गए। शुरुआती अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह रही कि समय पर निकाले गए प्रयासों के चलते किसी की जान नहीं गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




