उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

रामनगर में कबाड़ गोदाम में भीषण आग, चार घंटे की मशक्कत के बाद बुझी—लाखों का नुकसान

ख़बर शेयर करें

रामनगर। इंडेन गैस एजेंसी के निकट स्थित कबाड़ गोदाम में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। यह गोदाम वसीम अहमद का बताया जा रहा है। आग लगने का समय लगभग रात तीन बजे बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख तुरंत सूचना दमकल विभाग को दी।

यह भी पढ़ें 👉  जिवई गांव में भालू का कहर, घास काट रही महिला पर हमला – चेहरे पर गंभीर चोट, एम्स दिल्ली रेफर

सूचना मिलते ही रामनगर फायर स्टेशन की चार दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्थिति गंभीर देखते हुए काशीपुर फायर स्टेशन से भी एक अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाना पड़ा। दमकल कर्मियों ने लगातार चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब चार बजे आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अधिवक्ताओं का विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,न्यायालय परिसरों में चैंबर निर्माण की उठी मांग

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आश्चर्यजनक रूप से, स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन तक नहीं था, जिसके चलते आग का कारण रहस्य बना हुआ है। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा कबाड़ पूरी तरह जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हंगामा: प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से बवाल, पुलिस तैनात—हालात सामान्य करने को प्रशासन अलर्ट

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग बुझने के बाद दमकल विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय क्षेत्र में इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।