
रामनगर। इंडेन गैस एजेंसी के निकट स्थित कबाड़ गोदाम में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। यह गोदाम वसीम अहमद का बताया जा रहा है। आग लगने का समय लगभग रात तीन बजे बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख तुरंत सूचना दमकल विभाग को दी।

सूचना मिलते ही रामनगर फायर स्टेशन की चार दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्थिति गंभीर देखते हुए काशीपुर फायर स्टेशन से भी एक अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाना पड़ा। दमकल कर्मियों ने लगातार चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब चार बजे आग पर काबू पाया।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आश्चर्यजनक रूप से, स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन तक नहीं था, जिसके चलते आग का कारण रहस्य बना हुआ है। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि गोदाम में रखा कबाड़ पूरी तरह जलकर राख हो गया।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग बुझने के बाद दमकल विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय क्षेत्र में इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now



