उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

16 दिसंबर को पर्वतीय क्षेत्र रामनगर में विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):निरंकारी श्रद्धालु एवं भक्तगणों के लिए अच्छी खबर है।16 दिसंबर शनिवार को आध्यात्मिक प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी साक्षात रेलवे  ग्राउंड रामनगर में पधार रहे हैं।वह यहां आयोजित एक सत्संग प्रवचन करेंगे।सत्संग में हजारों की संख्या में रामनगर और पहाड़ी क्षेत्रों से निरंकारी श्रद्धालु एवं भक्तगणों के शिरकत करने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक तराई क्षेत्र रामनगर की धरा पर मिशन की आध्यात्मिक प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी शनिवार 16 दिसंबर को आयोजित सत्संग प्रवचन के लिए एक बजे पधार रही हैं।स्थानीय जनता इस भव्य दिव्य दरबार में भाग लेकर सतगुरु के दिव्य दर्शन और पावन प्रवचनों से स्वयं को कृतार्थ करते हुए सत्संग का भरपूर आनंद कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने खटीमा स्थित निजी आवास पर जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश

स्थानीय  ज़ोनल  इंचार्ज पी. एस. चौधरी जी ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इन पावन संत समागमों का लक्ष्य संपूर्ण विश्व में शांति की भावना तथा मानवीय गुणों का प्रसार करना है। मिशन की केवल यही धारणा रही है कि हम सभी प्रेम एवं मिलवर्तन के भावों से युक्त होकर जीवन जीयें और समूचे संसार में एकत्व का सुंदर रूप स्थापित करें।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागृति के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों में भी सदैव ही सम्मिलित रहा है। कोरोना काल की विषम परिस्थिति हो या प्राकृतिक आपदा जैसी विकट स्थिति, मिशन के सभी सेवादार एवं भक्त निःस्वार्थ भाव से दिन रात अपनी सेवाओं को तल्लीनता से निभाते रहे हैं जिसके लिए न केवल देश में अपितु विदेशों में भी वह सराहे एवं सम्मानित किये जा चुके हैं। लोक कल्याण की भावना से युक्त यह निष्काम सेवाएं निरंतर रूप में जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वर्तमान दुर्दशा को देखते हुए उत्तराखंड क्रांति दल राज्यहित में बड़े फैसले लेने जा रही है,बड़े आंदोलन के लिए जनता रहे तैयार–त्रिवेंद्र सिंह पंवार

स्थानीय मुखी वृक्षा राम जी ने सभी संतों एवं नगरवासियों से इस दिव्य संत समागम में सम्मिलित होने हेतु हृदय से आह्वान किया है