
रामनगर। बैल पड़ाव और छोई क्षेत्र में 23 अक्टूबर को बड़े का मीट लेकर आ रहे वाहन चालक नासिर पर हुए माब लिंचिंग के प्रयास को लेकर रामनगर के सामाजिक–राजनीतिक संगठनों ने रविवार को व्यापार भवन में आपात बैठक की। बैठक में घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की गई कि हमले में शामिल सभी आरोपितों—विशेषकर भाजपा समर्थित बताए जा रहे गुंडा तत्वों—को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
संगठनों ने लगातार हेट स्पीच देकर माहौल बिगाड़ने के आरोप में भाजपा नेता मदन जोशी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग उठाई। इसके साथ ही हमले में गंभीर रूप से घायल हुए वाहन चालक नासिर को 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग भी जोरदार तरीके से रखी गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि माब लिंचिंग प्रयास के मुख्य आरोपी मदन जोशी को बचाने के लिए पूरी भाजपा मशीनरी सक्रिय है, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “अपराधियों को बचाने का हर प्रयास लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।”
वक्ताओं ने विश्वास जताया कि न्यायपालिका से उन्हें न्याय मिलेगा और 17 नवंबर को उच्च न्यायालय से जनता के पक्ष में फैसले की उम्मीद जताई।
बैठक में 10 नवंबर को दिल्ली में हुए बम धमाके की भी कड़े शब्दों में निंदा की गई तथा मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में समाजवादी लोक मंच के गिरीश चंद्र, किशन शर्मा, जिशान कुरेशी, मोहम्मद अख़लाक, दानिश सैफ़ी, आदिल खान, खुर्शीद, इंकलाबी मज़दूर केंद्र के कमल वर्मा, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के मौ. आसिफ सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now



