
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता और नारी शक्ति का दमदार प्रदर्शन
रामनगर।विश्व एड्स दिवस पर दून स्कॉलर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गैबुआ के विद्यार्थियों ने समाजिक जागरूकता की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए बैलपड़ाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और आईआरबी (IRB) चौराहे पर एक विशेष अभियान चलाया। छात्रों ने “पहचान मेरी, उड़ान मेरी” शीर्षक से एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को एचआईवी/एड्स से जुड़े भ्रमों और सामाजिक कलंकों पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया।
वैज्ञानिक तथ्यों से तोड़ीं गलतफहमियां
नाटक में छात्रों ने स्पष्ट संदेश दिया कि एड्स बीमारी है, अपराध या कलंक नहीं। उन्होंने बताया कि हाथ मिलाने, गले लगाने, साथ खाना खाने, मच्छर के काटने या रोजमर्रा के सामान साझा करने से एचआईवी नहीं फैलता।
विद्यार्थियों ने जोर देकर कहा कि सुरक्षित रक्त आधान, असंक्रमित सुई का उपयोग और समय पर जांच ही इसके बचाव के प्रभावी उपाय हैं।
“बीमारी से लड़ें, बीमार से नहीं”
प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य एचआईवी पीड़ितों के प्रति समाज का नजरिया बदलना था। छात्रों ने अभिनय के माध्यम से बताया कि सामाजिक बहिष्कार पीड़ितों की पीड़ा बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि बीमारी से लड़ाई तभी संभव है, जब समाज संवेदनशीलता और सम्मान का हाथ बढ़ाए।
नाटक में ‘लाल रिबन’ को संघर्ष, जागरूकता और उम्मीद का प्रतीक बताया गया।
महिला सशक्तिकरण को भी जोड़ा अभियान से
इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें स्वास्थ्य के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष फोकस रहा। नुक्कड़ नाटक में दर्शाया गया कि विषम परिस्थितियों में भी महिलाएं अपनी कौशल और दृढ़ता से आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
छात्रों ने महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG), सरकारी योजनाओं और बैंक ऋण सुविधाओं की जानकारी देकर महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
“जांच कराओ, डर भगाओ”—छात्रों की अपील
अभियान के अंत में छात्रों ने “भेदभाव नहीं, समानता” और “जांच कराओ, डर भगाओ” के नारों के साथ लोगों को एड्स के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
स्थानीय निवासियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और राहगीरों ने स्कूल के छात्रों के इस प्रयास की जमकर सराहना की।
नुक्कड़ नाटक में मान्या, प्रियंका, नंदिता, शिवानी, डॉली, मानवी, कनिष्क, कार्तिक और मानस सहित कई छात्रों ने अपनी भूमिका निभाई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




