
कोलकाता।अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी का भारत दौरा जहां भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक और यादगार बनना था, वहीं कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में यह उत्साह अफरा-तफरी और हंगामे में बदल गया। मेसी के कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक अव्यवस्था और खराब प्रबंधन से नाराज़ नजर आए।
मेसी 13 दिसंबर की रात कोलकाता पहुंचे थे। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे वह विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम पहुंचे, जहां खचाखच भरे स्टेडियम में फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। मेसी ने मैदान का एक चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन भी स्वीकार किया, लेकिन इस दौरान उनके चारों ओर मंत्रियों, नेताओं और वीवीआईपी लोगों की मौजूदगी के कारण बड़ी संख्या में फैंस उन्हें ठीक से देख नहीं सके।
कार्यक्रम समाप्त होने के दौरान हालात उस वक्त बिगड़ गए जब पहले से नाराज़ दर्शक इवेंट मैनेजमेंट पर भड़क उठे। गुस्साए फैंस ने बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं और पोस्टर-होर्डिंग तोड़ दिए। देखते ही देखते स्टेडियम के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई और मेसी समेत अन्य वीवीआईपी मेहमानों को तुरंत बाहर निकाला गया।
घंटों इंतजार, सिर्फ 10 मिनट की झलक
बताया जा रहा है कि कई दर्शक घंटों तक स्टेडियम में इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें मेसी की स्पष्ट झलक तक नहीं मिल पाई। मेसी महज करीब 10 मिनट के लिए मैदान में मौजूद रहे और उन्होंने न तो फुटबॉल को किक मारी और न ही किसी तरह का अभ्यास या पेनल्टी शॉट लिया। इससे दर्शकों की निराशा और बढ़ गई।
महंगे टिकट, लेकिन निराशा हाथ लगी
फैंस का आरोप है कि उन्होंने 4,500 से 10,000 रुपये तक के महंगे टिकट खरीदे, लेकिन बदले में उन्हें कुछ भी देखने को नहीं मिला।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई अव्यवस्था
स्टेडियम के अंदर हुई अफरा-तफरी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें टूटी होर्डिंग्स और बिखरा सामान साफ नजर आ रहा है। भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए जो पल गर्व और खुशी का होना चाहिए था, वह अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया।
मेसी का भारत दौरा
गौरतलब है कि लियोनेल मेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत के चार शहरों—कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली—के दौरे पर हैं। कोलकाता के बाद वह हैदराबाद रवाना होंगे, जहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ एक फ्रेंडली मैच खेलने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




