उत्तराखण्ड:लोगो को ठगने के लिए ठग नये-नये तरीके निकाल रहे हैं।ऐसा ही ठगी का एक मामला प्रकाश मे आया है।ठग ने इस बार उत्तराखण्ड प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम का सहारा लेकर एनआर आई से नौकरी दिलाने को लेकर चार लाख की ठगी की गयी है।
बता दे कि एक एनआरआई को पर्यटन विभाग में नौकरी दिलवाने को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम का इस्तेमाल किया गया।बताया जा रहा है कि चांदपुर, बिजनौर निवासी किसी सुंदर लाल नाम के व्यक्ति ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ खिंची फोटो को आधार बना कर नितिन चौहान नाम के व्यक्ति को पर्यटन विभाग मे नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर दी।
मामला मंत्री सतपाल महाराज के संज्ञान मे आने के बाद उनका बयान भी मिडिया पर आ गया है,उनका कहना है कि आध्यात्मिक गुरु और प्रदेश का मंत्री होने के कारण उनसे हर दिन लोग बड़ी संख्या मे मिलने आते हैं।उनमे से कई उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। इसका मतलब यह नहीं है,कि वह हर उस व्यक्ति को जानते हैं,जो उनसे मिलने आते हैं। उनके संज्ञान में आया है की चांदपुर, बिजनौर निवासी किसी सुंदर लाल नाम के व्यक्ति ने मेरे साथ फोटो खिंचवाई,और मेरे नाम का सहारा लिया है।उन्होने कहा कि वह सुन्दर लाल नामक व्यक्ति को नही जानते है।यदि कोई व्यक्ति उनके साथ फोटो खिंचवा कर उनका नाम लेकर धोखाधड़ी कर रहा तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाये।उन्होने हरिद्वार सीओ सिटी जूही मनराल तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें