उत्तराखंडदेहरादूनविवाद

मामूली बहस बनी मारपीट का कारण महिला पर्यटक ने टैक्सी ड्राइवर को पीटा वीडियो हुआ वायरल 

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश(उत्तराखंड ):सोशल मीडिया पर पर्यटक और स्थानीय टैक्सी ड्राइवर के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो खूब गर्दिश कर रहा है |यह वीडियो ऋषिकेश के नीरगड्डू क्षेत्र का बताया जा रहा है | बताया जा रहा है कि टैक्सी ड्राईवर और पर्यटक के बीच वाहन को साइड में लगाने को लेकर बहस हो गयी | धीरे-धीरे बहस ने मारपीट का रूप धारण कर लिया | पर्यटक  महिला ने भी मारपीट में भाग लेते हुए टेक्सी ड्राइवर और बीच-बचाव करने आया एक स्थानीय दुकानदार पर भी हाथ साफ़ कर दिया | 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने कैम्प कार्यालय में उपनिषदीय दर्शन बोध नामक पुस्तक का विमोचन किया।
देखे वीडियो

आपको बता दें ऋषिकेश से बद्रीनाथ राजमार्ग पर लगभग आठ 10 किलोमीटर की दूरी पर नीर गड्डू क्षेत्र है यहां पर झरना भी है और काफी भीड़ रहती है पर्यटकों की आजकल आवाजाही अधिक है जिस कारण जाम की स्थिति बहुत खराब है और जाम के कारण लोग तपती गर्मी में झुंझलाये  हुए यहां मिलते हैं और ऐसे में पर्यटक अपना आपा खो बैठते हैं इस तरह महिला के द्वारा स्थानीय युवक के साथ हाथापाई करते हुए सही नहीं है| 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखंडवासियो एवं राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटको से किये गए नौ आग्रह के अनुपालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये

वही मुनी की रेती पुलिस का कहना है कि उनके पास भी यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से आया है लेकिन पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है वह अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी ।