उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालनैनीतालपौड़ी गढ़वाल

कॉर्बेट में वन्यजीवो की सुरक्षा और संवर्धन के लिए मोबाईल एप M-STRIPS से होगी गश्त

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ एवं वन्यजीवो की बढ़ती संख्या कॉर्बेट प्रशासन के  माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।क्योंकि वन्यजीवो का संरक्षण और संवर्धन कॉर्बेट प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी बन गई है।इस चुनौती को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने गश्त को अधिक चाक चौबंद बनाने के लिए M-STHIPS से पेट्रोलिंग कराए जाने का निर्णय लिया है।जिसके चलते वनकर्मियों को चार दिवसीय अलग अलग कॉर्बेट की रेंजों में प्रशिक्षण दिया गया।

जानकारी के मुताबिक M-STHIPS एक सॉफ्टवेयर है जो ऐप के रूप में मोबाईल और डेस्कटॉप में कार्य करता है।यह जंगल में पेट्रोलिंग के लिए बहुत कारगार साबित हो सकता है।इस एप के माध्यम से मेपिंग और गश्ती दल की लोकेशन ट्रेस करने में सहायता मिलेगी।जिससे कॉर्बेट में पेट्रोलिंग का सुदृढ़ एवं सटीक विश्लेषण किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सेना के जवानों के साथ मनाई दीपावली

बावजूद इसके कॉर्बेट निदेशक डॉ.धीरज पांडे के निर्देशन में भारतीय वन्यजीव संस्थान के सदस्यों द्वारा कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों एवं फील्ड स्टॉफ को M-STHIPS की ईकोलोजिकल एवं पैट्रोल ऐप का मोबाइल व डेक्सटॉप प्रशिक्षण दिया गया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हुआ जो 15 सितम्बर तक चला।प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चार चरणों में प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खबर संक्षेप:मुख्यमंत्री धामी ने अपने परिवार संग सीएम आवास पर मनाई दीपावली और प्रदेश एवं जनता की सुख,समृद्धि उन्नति की कामना की।

बता दे कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पढ़ने वाली अलग अलग रेंजों में प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया गया। 12 सितम्बर 2023 को मंदाल, सर्पदुली, ढिकाला रेंज को धनगढी परिसर में, 13 सितम्बर को झिरना, ठेला, बिजरानी रेंज को गोल्डन टस्क रिजॉर्ट, 14 सितम्बर को सोनानदी, पाखरो तथा कालागढ़ रेंज को कालागढ प्रशिक्षण केंद्र में एवं 15 सितम्बर को अदनाला, पलैन, मैदायन रेंज को कोटद्वार रिसेप्शन सेन्टर में प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण देने वालो में भारतीय वन्यजीव संस्थान से डॉ० अनूप प्रधान सीनियर रिसर्चर, कायनात लताफत, कोर्डिनेटर, यश डोबालकर, प्रोजेक्ट असिस्टेंट तथा मृदुला, प्रोजेक्ट असिस्टेंट शामिल रहें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कार्बेट टाइगर रिजर्व से आशुतोष सिंह, उप वन संरक्षक, कालागढ़ टाइगर रिजर्व अमित कुमार ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन / उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, श्री हरीश सिंह नेगी, उप प्रभागीय वनाधिकारी. अदनाला / सोनानदी, श्री बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, सर्पदुली / बिजरानी / ढिकाला श्री अजय सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी, मंदाल संदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला, श्रीमती संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना, डी०एन०रूवाली वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ़, ललित मोहन आर्या, उप वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, विकास रावत, वन क्षेत्राधिकारी, सोनानदी/ पाखरों,इन्दर सिंह बिष्ट, उप वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ़ वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, मनीष कुमार, वन क्षेत्राधिकारी