अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंपर्यटन

मोहान सफारी जोन खुलते ही लौटी रौनक, पर्यटकों की बढ़ी आमद से खिल उठे स्थानीय व्यवसाय

ख़बर शेयर करें

रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे अल्मोड़ा वन प्रभाग का मोहान सफारी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। मानसून सीजन के बाद जैसे ही गेट पर ताला खुला, सुबह से ही देश-विदेश से पहुंचे सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहाड़ियों से उतरती धुंध, नदी किनारे की ठंडी हवा और घने जंगलों की आहट ने सफारी प्रेमियों के उत्साह को और बढ़ा दिया।

सुबह वन क्षेत्राधिकारी मोहान उमेश पाण्डे ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सफारी सीजन का शुभारंभ किया और जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गेट खुलते ही पर्यटकों में रोमांच चरम पर था—कई लोग पहली ही राइड में बाघ, हाथी, हिरण और दुर्लभ पक्षियों के दीदार की उम्मीद लेकर निकले।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीनगर गढ़वाल: कोटी गांव में महिला पर हमला करने वाले गुलदार को वन विभाग ने घोषित किया आदमखोर, मारने के आदेश जारी

स्थानीय गाइडों का कहना है कि मोहान जोन अपनी घुमावदार पहाड़ियों, शांत नदी किनारे के ट्रैक और प्राकृतिक विविधता के लिए पहचान रखता है। बताया जाता है कि यहां वन्यजीवों का मूवमेंट अन्य जोनों की तुलना में अधिक होने से यह पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है। यही वजह है कि कई सफारी स्लॉट महीनों पहले ही बुक हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पिरूमदारा में भीषण भिड़ंत, वनकर्मी की मौत; तीन घायल

उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ग्वालियर से लेकर गुजरात तक से आए सैलानियों ने मोहान जोन को कॉर्बेट के रोमांचक मार्गों की बराबरी का बताया। वहीं, स्थानीय होटल और रिसॉर्ट संचालकों ने उम्मीद जताई कि जोन खुलने से न केवल पर्यटन को नया जीवन मिलेगा, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कंडी सड़क खुलने की उम्मीद तेज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से गढ़वाल–कुमाऊँ कनेक्टिविटी को मिला नया रास्ता

वन विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है। ट्रैक की मरम्मत, झाड़ियों की कटाई और गश्ती इंतज़ाम पूरे कर लिए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी पाण्डे ने पर्यटकों से जंगल में सफारी के दौरान सभी नियमों का पालन करने की अपील की है।

प्रकृति प्रेमियों का कहना है कि मोहान जोन वास्तव में प्रकृति का शांत, सुंदर और रोमांचक संगम है—यहां की सुबह किसी स्वर्गिक अनुभव से कम नहीं लगती।