उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

पहाड़ी से गिरे बोल्डरो मे दबकर मर गये सौ से अधिक मवेशी

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):पहाड़ी से गिरे बोल्डरो की चपेट मे आने से 100 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गयी।यह घटना उस समय घटी जब भटवाड़ी ब्लॉक के तिहार गांव के गड़रिये (sheep herder)बुधवार को हर्सिल घाटी के ग्राम जसपुर के जंगल से भेड़ बकरियों को चरा कर वापस अपने डेरे पर आ रहे थे।वहीं गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने डीएम अभिषेक रुहेला व एसडीएम भटवाड़ी को घटना का संज्ञान लेने के लिए आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

बताया जा रहा है कि रतन सिंह धनपाल सिंह रावत,करन सिंह रावत, राजवीर रावत,और अरविंद सिंह नाम के गड़रिये(sheep herder)बुधवार को हर्सिल घाटी के जसपुर गाँव के जंगलो मे अपनी-अपनी भेड़ बकरियों को लेकर चुगाने गये थे।दोपहर को वह भेड़ बकरियों को चुगा कर वापस अपने डेरे की ओर आ रहे थे।रास्ते मे तभी अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे।जिनकी चपेट मे 100से अधिक भेड़ बाकरियाँ आ गयी।और यह सभी बाकरियाँ बोल्डरो मे दब कर मर गयी।हालाकि कि इस हादसे मे कोई मानव हानि नही हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

घटना की सूचना भेड़ पालको ने अपने गाँव वालो को दी।ग्रामीणो ने इस घटना के बारे मे गंगोत्री विधाक सुरेश चौहान को अवगत कराया।जिसके बाद विधायक चौहान ने जिला प्रशासन से घटना का संज्ञान लेने का आग्रह किया।वही ग्रामीणो ने प्रशासन से घटना मे हुए नुकसान का मुआवजा देने की माँग की है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हादसे की जानकारी ली जा रही है जिसके बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।